चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम ज़िले में मेडिकल लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ चाईबासा के सरकारी अस्पताल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बाद कम से कम पाँच बच्चों, जिनमें एक सात साल का थैलेसीमिया मरीज़ भी शामिल है, के HIV-पॉजिटिव होने की खबर है।इस घटना से राज्य के स्वास्थ्य विभाग में गुस्सा और दहशत फैल गई है, जिसके बाद रांची से एक हाई-लेवल मेडिकल टीम ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।यह मामला सबसे पहले शुक्रवार को तब सामने आया जब थैलेसीमिया से पीड़ित एक बच्चे के परिवार ने आरोप लगाया कि चाईबासा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में उसे HIV-संक्रमित खून चढ़ाया गया था।
मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएम हेमन्त सोरेन ने एक्स पर कहा ”चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने की सूचना पर पश्चिमी सिंहभूम सिविल सर्जन समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है।पीड़ित बच्चों के परिवारों को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी तथा संक्रमित बच्चों का पूरा इलाज भी राज्य सरकार द्वारा कराया जाएगा।चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का संक्रमित होना अत्यंत पीड़ादायक है।राज्य में स्थित सभी ब्लड बैंक का ऑडिट कराकर पांच दिनों में रिपोर्ट सौंपने का काम करे स्वास्थ्य विभाग। स्वास्थ्य प्रक्रिया में लचर व्यवस्था किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।स्वास्थ्य मंत्री श्री Irfan Ansari संज्ञान लें।”




