मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना: 15 नवंबर से पूर्वी सिंहभूम में पहले फेज का होगा शुभारंभ, 23 रूट पर होगा 15 बसों का परिचालन ,विद्यार्थी,दिव्यांग, झारखंड आंदोलनकारी इन बसों में कर सकेंगे नि:शुल्क यात्रा

0

शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में 23 रूट पर 15 बसों के परिचालन का निर्णय लिया गया। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर 2023 से जिले में पहले फेज का शुभारंभ किया जाएगा । वरीष्ठ नागरिक, विद्यार्थी, दिव्यांग, HIV पॉजिटिव, विधवा, झारखंड आंदोलनकारी इन बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। दूर-दराज के गांव में रहने वाले लोगों को सुलभ परिवहन व्यवस्था उपलब्ध हो सके इसके लिए अस्पताल, विद्यालय, कॉलेज, साप्ताहिक हाट, स्थानीय बाजार और रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों, प्रखंड, अनुमंडल व जिला मुख्यालय को ध्यान में रखकर रूट बनाया गया है।

वहीं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला में आगामी 15 नवम्बर से 29 दिसम्बर 2023 तक ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया । पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सरकार का उद्देश्य एवं आमजनों की आकांक्षाओं को पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से पूरा करें, कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति किसी योजना का लाभ से वंचित नहीं रहे इसे सुनिश्चित करेंगे । साथ ही जन हित में संचालित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here