छत्तीसगढ़ : राज्य में कथित 2000 करोड़ के शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छत्तीसगढ़ के रायपुर में 21 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पर बड़ा एक्शन लिया है. ईडी ने आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को गिरफ्तार कर लिया है.अधिकारी पिछले साल सेवा से सेवानिवृत्त हुए. मालूम हो कि, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों शराब घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के आरोपों को खारिज करते हुए मनी लांड्रिंग के केस को रद्द कर दिया था, जिसके बाद ईडी ने कथित शराब घोटाला मामले में एक नया मनी लॉन्ड्रिंग मामला दर्ज किया है.



