ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने BBC डॉक्यूमेंट्री को बताया प्रोपेगेंडा, कहा ”शर्मनाक पत्रकारिता”

0

British MP Bob Blackman calls BBC documentary propaganda, calls it “shameful journalism”

दिल्ली: बीबीसी इंडिया के कार्यालयों में आई-टी सर्वे पर ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने मिडिया से बात करते हुए कहा यह कोई नई बात नहीं है। यह सुनिश्चित करना बीबीसी इंडिया का काम है कि वे नियमों का पालन करें। उन्हें आयकर विभाग को सभी रिकॉर्ड उपलब्ध कराने चाहिए। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में गुजरात दंगों के कारणों पर विस्तार से नहीं देखा गया। इस तथ्य पर भी ध्यान नहीं दिया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ सभी दावों की पूरी तरह से जांच की और पाया कि इन दावों में किसी तरह की सच्चाई नहीं है। बीबीसी डॉक्यूमेंट्री एक तरह का प्रोपेगेंडा वीडियो है। यह पत्रकारिता का शर्मनाक रूप है जिसमें नरेंद्र मोदी पर हमला किया गया है। यह सच्चाई से बहुत दूर है। इसका प्रसारण बीबीसी द्वारा नहीं किया जाना चाहिए।

British MP Bob Blackman calls BBC documentary propaganda, calls it “shameful journalism”

इसे भी पढ़े : पलामू: पांकी हिंसा को लेकर 19 फरवरी तक इंटरनेट सेवा बंद , निकला फ्लैग मार्च

YOUTUBE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here