रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से झारखण्ड की बेटी एवं बॉलीवुड गायिका श्रीमती शिल्पा राव ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायिका का पुरस्कार से सम्मानित किया.सीएम ने मुलाकत की तस्वीरें साझा करते हुए एक्स पर लिखा ”आपकी आवाज़ ने न केवल देश-विदेश में संगीत प्रेमियों का दिल जीता है, बल्कि झारखण्ड का नाम भी गर्व से ऊँचा किया है। आपको पुनः इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।” बता दें कि जमशेदपुर की बेटी और बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव को फिल्म जवान के गाने चलेया के लिए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार मिला है।