रांची: भाजपा के रांची विधायक सी.पी. सिंह ने आज झारखंड पुलिस का दरवाजा खटखटाया है और एक महिला द्वारा ‘आपत्तिजनक स्थिति’ में देर रात वीडियो कॉल की जांच की मांग की है।विधायक सिंह ने कोतवाली थाना के प्रभारी अधिकारी को दिए आवेदन के माध्यम से बताया कि 24.04.2023 को रात्रि करीब 01:15 बजे जब में जाने गया उसी समय अज्ञात नंबर (+9174083 35243) से वाट्सएप पर कॉल आया और घंटी बजने पर फोन उठाया और कान में लगाकर हेल्लो हेल्लो करने लगा उपर से किसी महिला द्वारा अश्लील बात करने की आवाज सुनाई दी तो मैं प्रभ रह गया और कॉल कट करने लगा तो अचानक देखा कि महिला बिल्कुल आपतिजनक स्थिति में थी कॉल काटने की कोशिश कर रहा था लेकिन कट नहीं होने पर अंततः मैंने फोन ऑफ कर दिया। फिर पुनः मैंने मोबाईल ऑन किया और उसे युद्ध में डाल दिया फिर सोने चला गया। सर्वविदित है कि मेरा मोबाईल नंबर (9431170001 एवं 2004121404) सार्वजनिक है और में सभी का कॉल चौबीसों घटाता है और कॉल रहने पर कॉल बैंक भी करता शायद यही कारण है जिसका फायदा उठाकर महिला अपराधी द्वारा फोन इस तरह की घटिया हरकत की गई।
24.04.2025 की रात्रि को मैं रामगढ़ शादी में गया था एवं यहां बाद कांके रिसोर्ट में एक मित्र के पोती के जन्मदिन में गया जहां से रात्रि करीब 30 बजे अपने आवास लौटा एवं रात्रि बजे तक टी०वी० पर न्यूज देखकर सोने गया.आग्रह है उपरोक्त तथ्यों के आलोक में इस घटना की अविलंब जाच कराकर दोषी पर कठोर कानूनी कार्रवाई की ताकि भविष्य में ऐसी हरकत करने की कोई कोशिश न करे।
