BJP Minority Morcha Jharkhand State General Secretary Mohd. Tajdar Alam said – I am in the party with my hard work! :
ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की बेटी निशा कोड़ा के अपहरण के आरोपी मामले ताजदार आलम का नाम सामने आया था , जिस मामले में ताजदार आलम का केस कोर्ट में भी चल रहा है , ताजदार आलम को हाल में ही भाजपा द्वारा झारखण्ड प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा का महामंत्री भी मनोनित किया गया था , जिसके बाद से ही भाजपा के इस फैसले पर आपत्ति जताई जा रही थी , अब जाकर ताजदार आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपना जवाब दिया है I
विगत दिनों में ही भाजपा नेता मोहम्मद ताजदार आलम को भाजपा ने अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री मनोमीत किया। जिसे भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा झारखंड प्रदेश मे राजनीति मौसम गर्म हो गई. ताजदार आलम के विरोध विभिन्न समाचार के माध्यमों में ताजदार के विरोधी आपत्तिजनक समाचार प्रकाशित करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनवर हैयत के करीबी होने के कारण ताजदार आलम को अल्पसंख्यक मोर्चा झारखंड प्रदेश का महामंत्री मनोमीत किया गया है इसका दबा किया जा रहा है जिस मामले को लेकर ताजदार आलम ने आज आपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा की ओर से यह पद मुझे मेरे मेहनत तथा काम करने के तारीके के वजह से प्राप्त हुआ है ना कि किसी के करीबी होने पर तथा खबरों के माध्यम से जो मेरी अपराधी वाली छवि जानता के बीच बनाने की कोशिश कि जा रही है जो पुरी तरह से ना असफल रहेंगी क्योंकि मैं पार्टी में आने से पहले और पार्टी में आने के बाद भी अपने स्थानीय जनता एवं नागरिकों की सेवा करता था करता हूं और निरंतर करता रहूंगा मेरी जनता मुझे कई वर्षों से जानती आ रही है।
एवम् जिस घटना का उल्लेख खबरों में किया जा रहा है वो मामला अब तक कोर्ट में विचाराधीन है. पीड़िता ने खुद न्यायालय में मुझे बेकसूर बताया है जिसके बाद भी मुझे कई खबरों में अपराधी और अपहरणकर्ता बताया जा रहा है. ताजदार साल 2007 से ही सुन्दरम नामक संस्था के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा करते आ रहे है और साल 2013 में भाजपा से जुड़े. जहां तक निशा कोड़ा की बात है हम पहले भी दोस्त थे अब भी है पर लोगों को शायद यह बात अच्छी नहीं लग रही है जिसके कारण वो समाज में मेरी अपराधी छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं ।
BJP Minority Morcha Jharkhand State General Secretary Mohd. Tajdar Alam said – I am in the party with my hard work! :



