बिहार के जमुई जिले से क़र्ज़ लेने का एक ऐसा मामला सामने आया है कि आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे इसके बारे में. दरअसल जमुई के मुसहरी टोला में मेंगू मांझी नामक व्यक्ति ने 5 हज़ार रुपये का क़र्ज़ लिया था जो कि समय के साथ बढकर 25 हजार रुपये हो गया। मेंगू मांझी का आरोप है कि 25 हजार रुपये कर्ज लौटने में असमर्थ होने पर 3 दिनों से उसके भाई कारू मांक्षी ने उसके दस वर्षीय बेटे को अपने पास बंधक बनाकर रखा हुआ है.इस वजह से ही उसकी पत्नी एक महिला को 30 हज़ार रुपये में अपनी दो महीने की बच्ची को बेचने झाझा थाना क्षेत्र में पहुंची थी.
पीड़ित मेंगू मांझी (पति) और मधु मांझी (पत्नी) झारखंड के रामगढ़ में मेंगू मांझी के भाई के पास काम करते थे। पिछले साल कारू मांझी ने अपने संबंध पर ठेकेदार से 5 हजार रूपए कर्ज दिलाया था। जिसके बाद मेंगू मांझी झाझा चला गया। कुछ महीनों बाद भाई कारू मांझी और उसकी पत्नी अनिता देवी रुपये के लिए कर्ज के रुपये जो कि अब बढ़कर 25 हजार हो गए थे उनसे मांग करने लगे.लेकिन पीड़ित परिवार कर्ज लौटने में असमर्थ था इसलिए उन्होंने पीड़ित परिवार के बेटे को बंधक बना लिया। इस पूरे मामले में झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने कहा कि अभी कोई आवेदन नहीं मिला है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।मामले का खुलासा इस वक्त हुआ जब वह बच्ची को बेचने थाने के पास पहुंची। लोगों को शक हुआ तो वहां भीड़ जमा हो गई। एक महिला 30 हज़ार रुपये में बच्ची को खरीदने वाली ही थी कि भीड़ जमा होता देख वह फरार हो गई। वहीं लोगों की पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित मां-बाप ने कहा वह लोग कचरा उठाने का काम करते हैं। पीड़ित परिवार के पास दो बेटे और 2 महीने की एक बच्ची है।



