झारखण्ड : एक्स पर घाटशीला से भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन जवाब देते “मेरे बाबा आदरणीय चम्पाई सोरेन जी ने मईया सम्मान योजना शुरू की थी। वे सिर्फ 5 महीने सीएम रहे (जिसमें ढाई महीने से ज्यादा आचार संहिता लगी हुई थी), लेकिन 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज और दो लाख तक किसान ऋण माफी उन्हीं की देन है। इन्हीं मुद्दों पर दोबारा जीत कर आई यह सरकार उस से एक कदम भी आगे बढ़ी हो, तो बताइये?”
दरअसल इमरान खान नामक शख्स ने एक्स पर बाबूलाल को प्रतिक्रिया दी थी”शायद आपके पिताजी भी मुख्यमंत्री रहे हैं” l इमरान खान की प्रतिक्रिया एक ट्वीट पर दी गई जिसमें बाबूलाल सोरेन लिखते”यही घाटशिला के तथाकथित “विकास” की असलियत है। हर दूसरे दिन अखबारों में बदहाल सड़कों से जुड़ी खबरें छपती हैं, स्वास्थ्य व्यवस्था लोगों की जान लेने पर आमदा है, एक मुट्ठी बालू तक भी पहरा बैठा कर रखी इस भ्रष्ट्र सरकार से जनता त्रस्त हैं, लेकिन बातें बड़ी-बड़ी हो रही हैं।”




