रांची : जगरनाथपुर एवं धुर्वा थाना क्षेत्र के शहीद मैदान सब्जी बाजार और शालीमार बाजार में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, राँची के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने कार्रवाई की।दिनांक 24.10.2025 को मौसीबाड़ी गोलचक्कर के पास एंटी-क्राइम चेकिंग के दौरान भरत बैठा नामक संदिग्ध व्यक्ति को एक मोटरसाइकिल (जिसकी नंबर प्लेट पर टेप चिपका था) के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह बाइक उसने 19.10.2025 को शहीद मैदान सब्जी बाजार से चोरी की थी।भरत बैठा ने आगे बताया कि वह और उसका सहयोगी शाजिद अंसारी पिछले एक वर्ष में राँची के विभिन्न बाजारों (साप्ताहिक बेड़ो, नगड़ी, शालीमार, शहीद मैदान आदि) से 100 से अधिक मोटरसाइकिलें चोरी कर चुके हैं, जिन्हें वे कोयलरी क्षेत्र (मैक्लुस्कीगंज, खलारी, पिपरवाड़, बालूमाथ) में बेच देते थे।
इनकी निशानदेही पर शाजिद अंसारी तथा तीन अन्य मोटरसाइकिल खरीदने वाले गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। अब तक कुल 15 मोटरसाइकिलों की बरामदगी हो चुकी है।अन्य खरीदारों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। पहले से चोरी की गई दो बाइक्स (एक बुलेट व एक हीरो होंडा पैशन प्रो) पूर्व में एकता नगर क्षेत्र से लावारिस हालत में बरामद की जा चुकी हैं।




