रांची : मुख्यमंत्री Hemant Soren के दूरदर्शी नेतृत्व में इंजीनियरिंग, मेडिकल और CLAT की तैयारी अब झारखंड के होनहारों के लिए और सुलभ होगी।हेमंत सरकार द्वारा संचालित निःशुल्क आकांक्षा कोचिंग अब और मजबूत होने जा रही है।आकांक्षा कोचिंग के लिए 150 बेड का छात्रावास बनेगा। जिसमें छात्रों के लिए 100 और छात्राओं के लिए 50 बेड की व्यवस्था होगी। बता दें कि आकांक्षा कोचिंग का संचालन जिला स्कूल कैंपस में होता है. इसका संचालन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग कराता है. इसमें प्रवेश परीक्षा के माध्यम से नामांकन होता है. चयनित विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लैट की निःशुल्क तैयारी करायी जाती है. कोचिंग में चयनित विद्यार्थियों का नामांकन कक्षा 11वीं में होता है. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी से लेकर अन्य सभी सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा दी जाती हैं. इसमें इंजीनियरिंग के लिए 75 और मेडिकल व क्लैट के लिए 50-50 विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाता है.