गुमला:अधिकारियों की लापरवाही चढ़ी परवान,कार्यक्रम के बाद सैकड़ों आवेदन फेंक कर चलते बने कर्मचारी

0
Gumla dc

गुमला: सिसई प्रखंड के पंडरानी में 5 सितंबर को सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री के कार्यक्रम स्थल से जाते ही कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास के भरे हुए हजारों फॉर्म बगीचे में फेंक कर चले गए।सिसई में सीएम के कार्यक्रम के दौरान 5 सितंबर को मंईयां सम्मान और अबुआ आवास योजना के लिए भरे आवेदन प्रखंड के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा फेंके जाने को लेकर ग्रामीण प्रशासन में आक्रोश है। ग्रामीणों ने दोषी अधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार की शाम को पंडरानी गांव में ग्रामीणों ने बैठक की। अब गुमला डीसी ने बताया है कि संबंधित मामले में संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित कर दी गई है, दोषी अधिकारियों एवं कर्मियों पर कठोर कारवाई की जाएगी। साथ ही उक्त ग्राम में पुनः शिविर का आयोजन कर शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here