मंत्री चंपई सोरेन के लिए सीएम और विधानसभा स्पीकर ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

0

झारखंड के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चम्पाई सोरेन की तबियत बिगड़ने के बाद, उन्हें जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।पिछले 3-4 दिनों से उन्हें बुखार, कमजोरी व अन्य शिकायतें थीं। वरीय चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।मंत्री चम्पाई सोरेन की तबियत बिगड़ने की खबर पर सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। मंत्री चम्पाई सोरेन (Champai Soren) के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर राज्य के विधानसभा स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने ईश्वर से उनके जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ करने की प्रार्थना की है।स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने ट्वीट किया ”झारखंड सरकार के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चम्पाई सोरेन जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’सीएम ने भी ट्वीट किया ”राज्य सरकार में साथी मंत्री आदरणीय चंपई सोरेन जी को बेहतर चिकित्सा के लिए चेन्नई भेजा जा रहा है।स्वास्थ्य खराब होने के बाद आदरणीय चंपई दा का टीएमएच जमशेदपुर में इलाज चल रहा था। आप शीघ्र स्वस्थ होकर आये, परमात्मा से यही कामना करता हूँ।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here