आज रांची में वित्त विभाग द्वारा आयोजित अबुआ दिशोम बजट संगोष्ठी कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए। हर वर्ष की भांति इस बार अबुआ बजट पर झारखण्डवासियों से सुझाव मांगे गए हैं।सर्वश्रेष्ठ सुझाव बजट पोर्टल पर भेजने वाले को सीएम ने सम्मानित किया. सीएम ने कहा है कि अभी एक लाख करोड़ से ज्यादा का राज्य का बजट है और आने वाले समय में इसमें और वृद्धि हो सकती है. टूरिज्म, एकग्रीकल्चर, स्पोर्ट्स, एजुकेशन, आधारभूत संरचना पर हमारा फोकस है. हर काम में पैसे की बाधा आती है. शहरों को विकसित करना है. गांवों को समृद्ध करना है. हमें भी अपनी अर्थव्यवस्था को उसी तरीके से चलाना होगा.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, झारखंड 25 वर्षों का सफर तय कर चुका है। ऐसे में इस बार राज्य के लिए मजबूत और बहुआयामी बजट की आवश्यकता है। बजट ऐसा हो, जो इस युवा राज्य की संभावनाओं को आकार दे सके। बजट संतुलित, समावेशी और व्यापक हो, जिसमें जन आकांक्षाएं दिखे और विकास को भी गति मिले।आने वाले वर्षों में बजट की राशि में और वृद्धि भी होगी। ऐसे में राजस्व संग्रहण बढ़ाने की दिशा में भी हमें ठोस तरीके से कार्य करना होगा ताकि विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में राशि की कमी नहीं हो।
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, अभी कुछ दिनों पहले ही मैं दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक और लंदन दौरे से लौटा हूं। वहां काफी करीब से उनकी नीतियों, समृद्ध अर्थव्यवस्था, लोगों की जीवन और कार्यशैली तथा परंपरा-संस्कृति देखने-समझने का मुझे मौका मिला। विदेश दौरे में हमें जो अनुभव प्राप्त हुए हैं, उसके जरिए हम राज्य को नई दिशा देने देंगे का प्रयास करेंगे। हमें अपने संसाधनों का वैल्यू एडिशन करने की भी जरूरत है, ताकि इसका इस्तेमाल अपने राज्य के हिसाब से कर सकें। और राज्यवासियों की आशाओं-आकांक्षाओं के साथ आगे बढ़ सकें।अबुआ दिशोम बजट कैसा हो, इसे लेकर कई लोगों ने अपनी राय रखी। मुझे बताया गया है कि कई विशेषज्ञों की भी राय ली गयी है। अबुआ दिशोम बजट को लेकर सर्वश्रेष्ठ सुझाव बजट पोर्टल पर भेजने वाले और पुरस्कृत लोगों को भी मैं हार्दिक बधाई और धन्यवाद देता हूं। आपके सुझाव सरकार के लिए कई मायने रखते हैं।




