रांची:6 देशों के लगभग 300 एथलीट लेंगे भाग,खेल मंत्री ने लिया तैयारियों का जायज़ा

0
Sudivya Kumar Sonu

रांची : मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम पहुँचकर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कल से शुरू हो रही 24 से 26 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले SAAF सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा एवं जायज़ा लिया।मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा ”हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी न रहे और हमारे राज्य आए सभी खिलाड़ी सुखद अनुभव एवं सुंदर यादों के साथ झारखण्ड से विदा लें।” इसके अलावा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने खिलाड़ियों के लिए आज आयोजित किए जा रहे गाला डिनर की तैयारियों का जायज़ा लिया। बता दें कि उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।इस प्रतियोगिता में 6 देशों के लगभग 300 एथलीट भाग लेंगे।मुफ्त प्रवेश, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और विश्वस्तरीय व्यवस्थाएं होंगी । यह सिर्फ खेल नहीं बल्कि झारखंड की संस्कृति, ऊर्जा और मेहमाननवाज़ी का उत्सव होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here