झारखण्ड : नेताजी सुभाष टाउन हॉल,डाक बंगला रोड,घाटशिला में आयोजित विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में मंत्री दीपक बिरुआ शामिल हुए।कार्यक्रम में उनके साथ मंत्री सुदिव्य कुमार , प.सिंहभूम से सांसद Joba Majhi ,पूर्व विधायक Kunal Sarangi शामिल हुए.दिपक बिरुआ ने कहा घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है, विपक्षियों को बताना है कि चुनाव एक प्रक्रिया है लेकिन स्वर्गीय रामदास भाई के जनहित में किए गए कार्यों ने पहले से जीत तय कर दिया है।जनता जानती है उन्हें “बाबू नहीं बेटा चाहिए”.घाटशिला उपचुनाव में जीत का अंतर दोगुना होगा अबकी बार…सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व और स्वर्गीय रामदास भाई के कार्यों पर फिर मुहर लगाने को घाटशिला की जनता है तैयार…