Homeशिक्षाराज्य में केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा स्वास्थ्य जांच, इस...

राज्य में केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा स्वास्थ्य जांच, इस मामले में राज्य को देश भर में तीसरा स्थान

आजादी का अमृत महोत्सव कैंपेन में नन कम्युनिकेबल डिसीज स्क्रीनिंग (एनसीडी स्क्रीनिंग) केटेगरी में झारखंड को देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस पर दिल्ली के होटल अशोका में आयोजित समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ भारती पवार के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निदेशक रमेश घोलप और स्टेट नोडल अफसर एनसीडी डॉ ललित रंजन पाठक ने अपनी टीम के साथ यह पुरस्कार स्वीकार किया।

इसी समारोह में गुमला जिले के गम्हरिया स्थित आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत टीम में शामिल सीएचओ अल्का खलखो, एएनएम बरेन मिंज और सहिया सालो देवी को उत्कृष्ट सेवा का पुरस्कार प्रदान किया गया। अभियान निदेशक रमेश घोलप ने बताया कि भारत की आजादी के 75 साल पूरा होने का जश्न मनाने के लिए केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों को लेकर देशभर के विभिन्न राज्यों के क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को लक्ष्य का निर्धारण किया गया था

झारखंड में लक्ष्य से ज्यादा जांच

स्टेट नोडल अफसर डॉ एलआर पाठक ने बताया कि झारखंड में अब तक कुल 1633 आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित है। राज्य के 1633 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान कुल 233189 वयस्क व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गयी। यह भारत सरकार द्वार निर्धारित लक्ष्य 1,61,900 से 71,289 अधिक है। इस दौरान सभी आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य संबंधी कुल 15,684 गतिविधियां की गयी, जिसमें राज्य के कुल 4,45,853 लोगों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments