Homeझारखण्डदेवघर: निर्वाचन से जुड़े कार्यों के सफल संचालन और गणतंत्र दिवस समारोह...

देवघर: निर्वाचन से जुड़े कार्यों के सफल संचालन और गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर डीसी ने जारी किया निर्देश

देवघर : जिले में निर्वाचन से जुड़े कार्यों के सफल संचालन को लेकर सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियो द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर निदेशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करे, ताकि सभी कार्य निर्धारित टाइम लाइन के अंदर पूर्ण हो।इसके अलावा प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निदेशित किया कि सभी अधिकारियों व कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कैलेंडर ससमय तैयार करा लें। साथ ही डीसी ने कार्मिक, ई०भी०एम, सामग्री, मीडिया, स्वीप, वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इसके अलावा आज जिले में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की तैयारियों के अलावा विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व मुख्य कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली तैयारियों को लेकर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ हीं गणतंत्र दिवस समारोह के सफल संचालन हेतु झंडोतोलन का समय, प्रभात फेरी, परेड में शामिल होने वाले विभिन्न टुकड़ियों के पूर्वाभ्यास एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अन्य कार्यक्रमों को संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए डीसी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले मेें विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments