Homeस्वास्थ्य10 हजार बेड वाला दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना सेन्टर दिल्ली में...

10 हजार बेड वाला दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना सेन्टर दिल्ली में हुआ तैयार

दिल्ली में 10 हजार बेड वाला दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना केयर सेंटर रविवार को शुरू हुआ है , सेन्टर 20 फुटबॉल ग्राउंड जितना बड़ा है, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व्यवस्था देखने पहुंचे।कंटेनमेंट में बने इस अस्थायी सेंटर का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल COVID -19 अस्पताल रखा गया है। भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (डीआरडीओ) के अधिकारियों के मुताबिक इसमें 250 आईसीयू बेड समेत 10 हजार बेड हैं।

कई संगठनों ने साथ मिलकर तैयार किया

इस अस्पताल को डीआरडीओ, गृह मंत्रालय और टाटा सन्स एंड इंडस्ट्रीज समेत कई संगठनों के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसे पूरी तरह से वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन के दिशानिर्देशों के मुताबिक तैयार किया गया है। रक्षा मंत्री बोले, जहां हम कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज देकर बीमारी से लोगों की सुरक्षा के लिए तैयार हैं, वहीं मोर्चे पर हमारी सेना दुश्मनों से हमारी सुरक्षा में डटी हुई है।

◆यह कोविड सेंटर 300 एकड़ में फैले राधा स्वामी सत्संग व्यास के परिसर में बना है।

◆10 हजार मरीजों की देखभाल के लिए यहां 400 डॉक्टर और 800 नर्स मौजूद रहेंगी।

◆इस सेंटर में सिर्फ हल्के या बिना लक्षण वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा।

◆ITBP के हाथ में इसके संचालन की जिम्मेदारी है।

इस कोविड केयर सेंटर को 11 दिन में तैयार किया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इसका उद्घाटन किया। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इसे देखने पहुंचे। डीआरडीओ के चेयरमैन जी सतीश रेड्‌डी और आईटीबीपी के चीफ भी मौजूद रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments