बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की फिल्मों के अलावा अपनी फिटनेस की वजह से अलग पहचान है। दिशा पाटनी की फिटनेस की वजह से भी उनके कई फैंस हैं। एक्ट्र्रेस अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं और आप इसका इफेक्ट दिशा में देख भी सकते हैं। हालांकि, इस बेहतरीन फिटनेस के पीछे उनकी कड़ी मेहनत भी है, उनके वीडियो में दिखती है। एक्ट्रेस अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो बताते हैं कि वो कितनी मुश्किल एक्सरसाइज करती हैं, जिसकी वजह से वो खुद को मेंटेन रख पाती हैं।एक्ट्रेस ने अपना एक और वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जो वाकई चौंकाने वाला है। इस वीडियो में एक्ट्रेस फुल रेंज स्क्वॉट करती नज़र आ रही हैं, जो काफी मुश्किल होते हैं। खास बात ये नहीं है कि वो सिर्फ स्क्वाट ही कर रही हैं, बल्कि उन्होंने स्क्वाट 75 और 80 किलो वजन के साथ किए हैं। यानी उन्होंने अपने कंधे पर 80 किलो वजन रखा था और इस वजन के साथ उन्होंने यह स्क्वाट किए हैं, जो वाकई हैरान कर देने वाला है। हालांकि, यह उनका पुराना वीडियो है।एक्ट्रेस का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 10 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और उनके फैंस समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी इस पर कमेंट कर दिशा की तारीफ कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CD_D_-CgWuV/?igshid=u3nfnturdjds
वीडियो को शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन लिखा- ‘#Throwback जब मैं स्ट्रॉग थी, उस समय मैं 75 किलो वजन के साथ एक रैप करती थी और दूसरा सेट 80 किलो के साथ 1 फुल रेंज स्क्वाट करती थी।’Ranjana pandey