विद्या बालन ने शेयर की अपनी 10वीं क्लास की मार्कशीट

0

Marksheetबॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म शकुंतला देवी रिलीज हुई है जो काफी हद तक लोगों को पसंद आ रही है। इस फिल्म में विद्या ने ह्यूमन कंप्यूटर कही जाने वाली शकुंतला देवी का रोल निभाया है। इसी के चलते एक्ट्रेस ने अपनी 10वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने मैथ्य में 150 में से 126 नंबर हासिल किए थे और साल 1994 में 10वीं में 82.42% स्कोर किए थे। मैथ्स के अलावा उन्होंने साइंस में 150 में से 128 नंबर हासिल किए थे, अंग्रेजी में 100 में से 78 नंबर जबकि फ्रेंच में 100 में 87 नंबर हासिल किए थे। इस फोटो को पोस्ट कर विद्या ने लिखा, ‘मैं जीनियस नहीं थी लेकिन अच्छी थी। वाह, ये बुरे नहीं हैं है ना? कमेंट कर मुझे बताएं कि आपको मैथ्स में कितने नंबर मिले थे।’ हाल ही में विद्या की फिल्म शकुंतला देवी ऑनलाइन रिलीज हुई। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, अमित साध और जिशु सेनगुप्ता भी है। फिल्म में सान्‍या मल्‍होत्रा ने उनकी बेटी अनुपमा बनर्जी का रोल निभाया है तो वहीं अमित उनके दामाद अजय अभय कुमार के रोल में हैं। शकुंतला देवी में जिशु सेनगुप्ता उनके पति परितोष बनर्जी के किरदार में हैं।Ranjana pandey