देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन किया गया है यहाँ तक की रेलगाड़ियाँ भी नहीं चल रही है। कई लोग अपने परिवार से दूर फसें हुए है । ऐसे में एक सवाल सभी के मन में हिचकोले ले रहा है की क्या 3 मई के बाद से रेलगाड़ी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली समेत रेलगाड़ियों का परिचालन दोबारा शुरू होगा या फिर इसे भी आगे बढ़ाया जाएगा? देश में रेलगाड़ियों के परिचालन को लेकर 29 अप्रैल को फैसला रेल मंत्रालय और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में किया जा सकता है।
22 मार्च से रेलगाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा रखी है। लॉकडाउन में केवल जरूरी सामानों और चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति के लिए ही मालगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। लेकिन अब लॉक डाउन खुलने की तारीख सामने आरही है इसीलिए बुधवार को होने वाली अहम बैठक में लॉकडाउन के बाद की स्थिति को देखते हुए रेलगाड़ियों के परिचालन को लेकर चर्चा की जा सकती है। हालांकि, 14 अप्रैल से रेलवे ने आगे की किसी भी तारीख के लिए टिकटों की बुकिंग पर रोक लगा रखी है और हालत को देखते हुए रेलगाड़ी के परिचालन जल्द शुरू होने के आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं।