धनबाद [ रमा शंकर तिवारी ] भाई-बहन के पवित्र प्रेम, स्नेह व विश्वास का परिचायक सावन महीने का मुख्य पर्व रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 3 अगस्त सोमवार को मनाया जायेगा। इस दिन बहनें अपने भाई की रक्षा, सफलता, विजय व सुख-समृद्धि की कामना से भाई को तिलक के साथ कलाई पर रक्षासूत्र अर्थात राखी बांधती हैं तथा भाई भी बहन को यथा शक्ति उपहार देते हैं। इस दिन ब्राह्मण द्वारा भी अपने यजमान को विजय, सफलता व सुख-समृद्धि के आशीर्वाद के साथ मंत्र द्वारा रक्षासूत्र बांधने की परंपरा है। इस बार पूर्णिमा तिथि 2 अगस्त रविवार को रात्रि 8:36 बजे से लगकर सोमवार तीन अगस्त को रात्रि 8:20 बजे तक रहेगी।