इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का पूरी दुनिया कर रहा इंतेज़ार , जानिए क्यों ?

0

PM MODIनई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) और चीन के साथ सीमा विवाद ( India-China Border Dispute ) को लेकर जारी तनाव के बीच देशवासी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day ) मनाएंगे। इसका असर इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले ( Red Fort ) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के संबोधन पर दिख सकता है। यही वजह है कि इस बार पीएम मोदी के भाषणों ( Modi Speeches ) पर पूरी दुनिया की नजर है।
खासतौर से चीन, पाकिस्तान और नेपाला के साथ संबंधों और अपने ऐतिहासिक फैसलों के बारे में लाल किले के प्राचीर से उनके संदेश पर टिकी है। फिलहाल संपूर्ण विश्व बिरादरी ( World Community ) अभी इस ऐतिहासिक पल को लेकर कयासबाजी में मशगूल है।
जानकारी के मुताबिक चीन के साथ विवाद और कोरोना संकट के दुष्प्रभाव से पार पाने के लिए में आत्मनिर्भर भारत ( Atmanirbhar Bharat ) की भावी कार्य योजना के साथ कुछ नए मिशन पर पीएम इस बार जोर दे सकते हैं।
सियासी और कूटनयिक जानकारों के एक गुट का कहना है कि प्रधानमंत्री का इस बार का स्वतंत्रता दिवस संबोधन पिछले संबोधनों से हटकर होगा। इसकी एक वजह कोरोना महामारी से उपजे हालात और पड़ोसी देशों से चल रहे तनावपूर्ण रिश्ते हैं। फिर भारत आत्मनिर्भरता के अपने एजेंडे के साथ पड़ोसियों के साथ अपनी नीति की परोक्ष रूप से समीक्षा भी कर रहा है।