अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर के फैन्स के लिए आखिरकार खुशखबरी आ ही गई है।इस सीरीज के दूसरे सीजन की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है।अब फैन्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।पहले माना जा रहा था कि मिर्जापुर 2 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी।हालांकि ऐसा नहीं हुआ।ताजा रिपोर्ट्स की माने तो ये शो सितम्बर के महीने में आने वाला है।खबर है कि मिर्जापुर 2 का पोस्ट प्रोडक्शन का काम लगभग खत्म हो गया है। इस शो में यूपी के अंडरग्राउंड माफिया की कहानी दिखाई गई थी।इसमें लीडिंग गैंग्स के बीच तनातनी, मारकाट और खून-खराबा भरा था,ये हिंदी की दूसरी बड़ी वेब सीरीज थी, जिसे दर्शकों से बेहद प्यार मिला। पिछले दो साल से इसके दूसरे सीजन का इंतजार दर्शक कर रहे हैं।खबर के मुताबिक, ‘मिर्जापुर 2 सितंबर के अंत तक अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जाएगी। हालांकि, किस तारीख को रिलीज़ होगी, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। मिर्ज़ापुर का पहला सीज़न 2018 में रिलीज़ किया गया था। पहले सीज़न के करीब एक साल 10 महीने बाद इसका दूसरा सीज़न रिलीज़ किया जा रहा है। मेकर्स का कहना है कि फिल्म का सारा काम ख़त्म हो चुका है, अब बस फिल्म की फाइनल कॉपी स्ट्रीमिंग के लिए भेजनी है’।आपको बता दें कि वेब सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी एक अंडरग्राउंड माफिया का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, दिव्येंदु शर्मा उनके बेट मुन्ना भइया के रूप में वापसी करेंगी। इसके अलावा, दूसरे सीज़न में बीना त्रिपाठी (रशिका दुग्गल), गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी), हर्षिता गौड़ (डिंपी पंडित) और गूड्डू भइया (अली फज़ल) भी वापसी करेंगे। गोलू गुप्ता का एक लुक भी बाहर आ चुका है, जिसमें वह बंदूक लिए नज़र आ रही हैं। ऐसे में फैंस के बीच सीरीज़ को लेकर और उत्साह बढ़ गया है Ranjana pandey