Homeस्वास्थ्यअपने बच्चे को लेकर ट्रैन की लिवर पर सफर करती महिला का...

अपने बच्चे को लेकर ट्रैन की लिवर पर सफर करती महिला का सच

कोरोना वायरस से लगे देशव्यापी लॉक डाउन के वजह से कई गरीब लोग बेरोज़गार हो गए है और उनके पास न तो रहने के लिए घर है और न ही खाने के लिए पैसे है। यहां तक की सार्वजनिक परिवहन पर भी प्रतिबंध है जिस कारण वो चल कर ही अपने घर जाने के लिए मज़बूर है । कई ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। भारतीय रेलवे ने प्रवासी श्रमिकों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और छात्रों के लिए विशेष श्रमिक ट्रेनें शुरू की हैं।

एक मां और ट्रेन में सफर कर रहे एक शिशु का एक मिनट का वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल हो गया। मां चलती ट्रेन के लीवर पर बैठी है जो दो गाड़ियों को जोड़ती है। उसकी गोद में उसका बच्चा है। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल होगया। इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हम Alt न्यूज़ के वेब पोर्टल पर गए तो साडी सच्चाई सामने आगई ।

वायरल वीडियो 2016 में एक YouTube उपयोगकर्ता द्वारा अपलोड किया गया था। तो इस बात की पुस्टि होती है की न तो यह वीडियो 2020 का है और न ही लॉक डाउन के समय का। फिर भी यह वीडियो 600 से ज़्यादे शेयर हो चूका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments