सोमवार को झारखण्ड में कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरा मरीज़ मिला । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। The News Mirchi की रिपोर्ट के अनुसार यह महिला मरीज हिंदपीढ़ी की ही पॉजिटिव मिली मलेशिया की महिला के डायरेक्ट कांटेक्ट में आई थी। संक्रमित रांची के हिंदपीढ़ी इलाके की रहनेवाली 54 साल की महिला है। महिला मरीज शनिवार को रिम्स में कोरोना की जांच कराने पहुंची थी। संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे हिंदपीढ़ी इलाके में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।संक्रमित को आइसोलेशन वार्ड से कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है।

The News Mirchi की रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित महिला मलेशियन महिला के घर से तीन घर बाद ही रहती थी। यह महिला भी उस मलेशियन महिला के सीधे संपर्क में आई थी। इस महिला को भी खेलगांव में क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। मलेशियन महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से उसके सीधे संपर्क में आनेवाले सभी 56 व्यक्तियों को खेलगांव के क्वारंटाइन में ले जाया गया था। इन्ही में से झारखण्ड की चौथी कोरोना मरीज़ मिली है । खेलगांव के क्वारंटाइन सेंटर के लोगो के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा है ।