•श्रमिकों को राज्य में ही मिलेगा रोजगार – जगरनाथ महतो
•औरैया हादसे के मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख व घायलों को 50-50 हजार का मिला मुआवजा।

बोकारो जिला के खेराबेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री श्री जगरनाथ महतो ने औरैया हादसे के मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपये का चेक एवं घायल श्रमिकों को पचास पचास हजार रुपये चेक मुआवजे के रूप में सौंपा। साथ ही घायलों के परिजनों के बीच 17 सिलाई मशीन एवं 5 व्हील चेयर का भी वितरण किया ।
ज्ञात हो कि यह घटना मई महीने लाॅक डाउन के दौरान दिल्ली से अपने घर वापस लौट रहे मजदूरों की, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 श्रमिक की मौत हो गई थी जबकि चार श्रमिक घायल हो गए थे। ये सभी मजदूर झारखंड राज्य के चास प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के गोपालपुर गांव एवं खेराबेड़ा गांव के रहने वाले थे।
माननीय मंत्री ने कहा कि सरकार इस दुख की घडी में मृतक श्रमिकों के परिजनों के साथ खडी हैै। राज्य में ही रोजगार का सृजन किया जा रहा है जिससे मजदूरों को राज्य में ही रोजगार मिल सके।
मृतक श्रमिकों के परिजनों ने चेक मिलने पर सरकार का धन्यवाद किया ।
कार्यक्रम में उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने कहा कि श्रमिक भाइयों को खो देने का दुख है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुये कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ श्रमिकों के परिजनों तक पंहुच सके इसे सुनिश्चित किया जाएगा।