झारखंड की राजधानी में कोरोना से संक्रमित पहला मरीज़ मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन काफी सख्ती बरत रही है। संक्रमित महिला हिंदपीढ़ी में मिली थी जिस कारण हिंदीपीढ़ी इलाके को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। रामनवमी आने वाली है जिस कारण खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ उमड़ी । साथ ही साथ रोजाना की तरह सब्जी मंडियों में भी भीड़ देखने को मिल रही है। पुलिस बाज़ारो में मौजूद थी और लोगो से सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन भी करा रही थी । पॉजिटिव कोरोना राज्य में मिलने के बाद प्रशाशन ने लोगो से अपील की- बेहद ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, नहीं तो मजबूरन प्रशाशन को क़ानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरन और डीजीपी ने लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया हैं। पुलिस आज सुबह से ही बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्ती बरत रही है ।
जमशेदपुर, धनबाद समेत राज्य के अन्य जिलों के सब्जी मार्केट में रोजाना लगने वाले बाजारों में भी पुलिस-प्रशासन मौजूद है । बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है, उचित कारण नहीं बताने वालों के चलान भी काटे जा रहे है और उनकी गाड़ियां भी जब्त की जा रही है।
पुलिस तो अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन कर ही रही है अब बस आम जनता को अपनी ज़िम्मेदारी समझने की ज़रूरत है। लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए ज़रूरत का सारा सामन बाजार में उपलब्ध है, किसी को भी जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए और आवश्यकता अनुसार ही सामन की खरीदारी करनी चाहिए । लॉक डाउन के नियमो का पालन कर सभी को सोशल डिस्टैन्सिंग को मेन्टेन करना चाहिए। सभी लोग अपने घर में सुरक्षित रह कर सरकार के निर्देशों का पालन करके ही कोरोना जैसी महामारी से लड़ सकते है । ज़रूरत पड़ने पर लोग सरकार द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन नंबर की भी सहायता ले सकते है ।