भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर कुछ गड़बड़ चल रही है , लद्दाख क्षेत्र में तनाव चल रहा है. पैंगोंग झील, गलवान नदी के पास भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने हैं। कई दिनों से तो दोनों सैनिकों के बीच झड़प की भी ख़बरें आ रही है।
26 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की थी। बैठक में लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ तनाव पर बातचीत हुई, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बैठक में यह तय किया गया कि चीन के साथ बातचीत के जरिए जारी विवाद को सुलझाया जाएगा। चीन लगातार सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है यह देखते हुए , भारत भी अपनी तैनाती को बढ़ाएगा और भारत की सेना जहां डटी है वही रहेगी साथ ही सड़क निर्माण का कार्य भी जारी रखेगा।
चीन को भारत की सड़क से है दिक्कत
भारत लद्दाख में एक सड़क बना रहा है और भारत ने करीब 260 किलोमीटर लंबे दारबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी DBO सड़क पिछले साल ही पूरी की है और साथ ही कुछ लिंड रोड और पुल बनाए जा रहे हैं । असल में भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करना चाहता है। यही सब बाते चीन से हज़म नहीं हो रही है। चीनी भारत के कंस्ट्रक्शन और एक निश्चित पॉइंट से आगे गश्त को लेकर आपत्ति कर रहे हैं और इसी को लेकर सबसे पहले इस महीने के शुरू में भारत और चीन दोनों ओर के सैनिक भिड़ गए थे।