नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर एक बार फिर से राज्य की नीतीश सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी अपने ट्वीट में लिखा है कि बिहार सीएम नीतीश कुमार जी से आप उनके कर कमलों द्वारा बिहार को सौंपी गयी रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी और पलायन पर सवाल करेंगे तो वो ग़ुस्से से लाल हो जायेंगे, क्योंकि युवाओं की दो पीढ़ियां बर्बाद करने के बाद जवाब देने के लिए कुछ है ही नहीं।
गुरुवार को भी तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी के मसले पर सरकार को कठघड़े में खड़ा करने का प्रयास किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार ने बिहार को बेरोजगारी का सबसे बड़ा केन्द्र बना दिया है। साथ ही, अब इस मसले पर बात करने से भी डरती है। उन्होंनें ट्वीट के माध्यम से आरोप लगाया है कि सरकार राज्य के युवकों को भ्रमित कर रही है। नौकरियां छीन ली गईं। पुराने उद्योग धंधे बंद हो गये। एक भी नया कारखाना नहीं खुला। ऐसे में रोजगार का अवसर कहां से पैदा होगा। ऊपर से सरकार से इस मसले पर बात करने की कोशिश करने पर सत्ता में बैठे लोग पोल खुल नहीं जाए, लिहाजा वह इस मसले की चर्चा नहीं करते। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ‘हम’ के राजग में शमिल होने से न केवल राज्य के विकास को गति मिलेगी बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद और महागठबंधन का सूफड़ा साफ हो जाएगा। कहा कि श्री मांझी का यह जनहित मे लिया गया निर्णय है। उन्होंने कहा कि इससे राजग को मजबूती मिलेगी। मंत्री ने कहा कि श्री मांझी के इस निर्णय से राज्य के विकास को और गति मिलेगी। ranjana pandey
बिहार सीएम नीतीश कुमार जी से आप उनके कर कमलों द्वारा बिहार को सौंपी गयी रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी और पलायन पर सवाल करेंगे तो वो ग़ुस्से से लाल हो जायेंगे क्योंकि युवाओं की दो पीढ़ियाँ बर्बाद करने के बाद जवाब देने के लिए कुछ है ही नहीं।
बेरोज़गारी के ज़िम्मेवार
बीजेपी और नीतीश कुमार— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 4, 2020