कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुरे देश में लॉक डाउन के वजह से कई चीज़ो की दुकाने बंद है , शराब की दुकाने खोली गई थी लेकिन लोगों ने शराब खरीदने के जूनून में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ा दी। सूत्रों से यह पता चला है की अब स्विगी और ज़ोमैटो शराब की ऑनलाइन होम डिलीवरी करेंगे। इस सेवा को बड़े महानगरों तक पहुंचाने में कुछ समय लग सकता है।रांची में शराब वितरण सर्विस झारखंड सरकार से अप्रूवल प्राप्त करने के बाद गुरुवार को शुरू कर दी गई है। इस सर्विस का लाभ स्वाइगी ऐप पर ‘वाइन शॉप्स ‘श्रेणी के तहत लोगों द्वारा लिया जा सकता है।

जोमैटो ने इस बात की पुष्टि की कि वह शराब की डिलेवरी शुक्रवार तक झारखंड के प्रमुख शहरों में पहुंचाना चाहता है। गुरुग्राम स्थित फ़ूड डिलीवरी फर्म का कहना है की उसे आवश्यक मंजूरी मिल गई है। रिपोर्ट के अनुसार जोमाटो और स्विगी दोनों कंपनियों ने महानगरों के लिए शराब की होम डिलीवरी शुरू करने की मांग करते हुए अधिकारियों को भी प्रस्ताव भेजे है। सभी ऑर्डर एक यूनिक ओटीपी के जरिये होंगे, जिसे ग्राहक को डिलीवरी के समय देना होगा।