बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को लेकर हाल ही में उनके दोस्त और कोरियोग्राफर गणेश हिवारकर (Ganesh Hiwarkar) और उनके पूर्व मैनेजर अंकित आचार्य (Ankit Acharya) ने कई खुलासे किए थे. दोनों ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए एक्टर की मेंटल हेल्थ बात करते हुए बताया था कि सुशांत पूरी तरह ठीक थे और वह डिप्रेशन में नहीं थे. इसके साथ ही गणेश हिवारकर (Ganesh Hiwarkar) ने दावा किया था कि एक्टर के कथित सुसाइड के पहले वाली रात, यानी 13 जून की रात कुछ 5 से 6 लोग उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट पहुंचे थे.वहीं अंकित आचार्य ने भी खुलासा किया था कि उन पर लगातार मीडिया से और पुलिस से दूर रहने का दवाब बनाया जा रहा था. इसके साथ ही उन्हें मामले में अपना मुह बंद रखने की धमकी भी दी जा रही है. इस बीच अब अंकित आचार्य और गणेश हिवारकर ने पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों को मीडिया में सच बताने को लेकर लगातार धमकी दी जा रही है. गणेश हिवारकर ने इसके बारे में खुलासा करते हुए कहा कि- ‘हमें धमकियां मिल रही हैं. हमें अब सावधान और चौकन्ना रहना होगा. अंकित अभी मेरे साथ रह रहे हैं बता दें, हाल ही में गणेश हिवारकर ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए अपनी जान को खतरा बताया था. इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा की भी मांग की थी. गणेश ने अपने ट्वीट में लिखा था- ”मेरे और अंकित के लिए सुरक्षा की आवश्यकता है.” हालांकि, गणेश ने अपने ट्वीट में यह जानकारी नहीं दी है कि उन्हें यह धमकियां कौन दे रहा है. अपने ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य कई लोगों को टैग किया है.अपने ट्वीट के बाद मिले समर्थन पर प्रतिक्रिया देते हुए गणेश ने लिखा, “आप सभी को आपके शानदार समर्थन के लिए धन्यवाद. आपकी दुआओं की वजह से ही हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हम आखिरी सांस तक सुशांत के लिए लड़ेंगे. पिछले दो दिन से अंकित मेरे साथ हैं. हम साथ में सुशांत के न्याय के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. बहुत शुक्रिया.”
RANJANA PANDEY
Need protection for me and ankit @Swamy39 @ishkarnBHANDARI @KanganaTeam @anky1912 @shwetasinghkirt @shweta_shalini @narendramodi @AmitShah @arnab5222 @MamataOfficial @republic @AnupamPKher @akshaykumar @ajaydevgn @aajtak @NitishKumar @myogiadityanath @kritisanon @kpsharmaoli
— Ganesh Hiwarkar (@GHiwarkar) August 24, 2020