दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर तीन दुकानों को नोटिस, किया गया बंद
कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन के संबंध में आज दिनांक 13 अगस्त 2020 को अशोक नगर गेट नंबर 2 पर विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई। अनुमंडल पदाधिकारी रांची, सदर के निदेशानुसार अशोक नगर गेट नंबर 2 के खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई दुकानों की जांच की गई। जिनमें तीन खाद्य प्रतिष्ठानों को नोटिस देते हुए बंद करा दिया गया। साथ ही अन्य दुकानों को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। ठेले एवं स्ट्रीट फूड वेंडर्स को भी कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का आदेश दिया गया।
जिन दुकानों को बंद कराया गया वह निम्न हैं:-
1. केक एंड बेकरी
2. निर्मल होटल
3. मुकेश फूड स्टोर
अशोकनगर क्षेत्र में जिन दुकानों का निरीक्षण किया गया, उनके नाम निम्न है:-
कावेरी स्वीट्, गुप्ता स्वीट्स, पहलवान होटल, ओम होटल, रोल्स एंड रोल्स, मेधा फूड स्टॉल, जयसवाल डेयरी, रॉलिक एवं कई ठेलों और स्ट्रीट फूड वेंडर की जांच की गई।
Covid Call Center -1950
Toll Free Helpline No. For Senior Citizen- 18008901021
? आपकी सुरक्षा आपके हाथ
? फेस मास्क का करें इस्तेमाल
? सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
? हाथों को साबुन से धोना रखें याद
? खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
? ध्यान रखें, लापरवाही न करें
#RanchiFightsCorona
#CoronaFreeIndia
#TeamPrdRanchi