झारखण्ड राज्य में कुल चार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है , दो कोरोना संक्रमित महिला तो रांची के हिंदपीढ़ी में ही मिली है । जिसके बाद हिंदपीढ़ी में गुरुनानक स्कूल और पीपी कंपाउंड इलाकों में कांटैक्ट स्क्रीनिंग की जा रही है। The News Mirchi की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को मेडिकल टीम लगभग 1 हजार 758 लोगों के घरो में पहुंची । लगभग 10 हज़ार लोगो को मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य जानकारी दी और उनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी पूछी गई । The News Mirchi की रिपोर्ट के अनुसार 7 हजार 403 परिवारों के 45 हजार 844 लोगों की स्क्रीनिंग अभी तक हो चुकी है ।

स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने देश में कोरोना संक्रमित लोगो की बढ़ती संख्या को देख कर पूर्वी सिंहभूम जिले में 5 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर रिजर्व रखने का आदेश दिया । राज्य के स्वास्थ्य सचिव को इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से एक पत्र मिला।

देश में जिस तरह कोरोना के संक्रमण बढ़ते जा रहे है उसको देखते हुए ट्रेनों की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है और हर बोगी में 8 बेड बनाई जाएगी। टाटानगर में 20 बोगी, हटिया में 60 बोगी, खड़गपुर में 160 और सांतरागाछी में 89 बोगियों में वार्ड बनाए जा रहे हैं । वार्ड बनने के बाद ही, केवल टाटानगर में ही 160 कोरोना मरीजों को क्वारेंटाइन किया जा सकेगा। अगर कोई गंभीर स्थिति आई तो पूरे दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में 2 हजार 632 मरीजों का रेलवे कोच में इलाज संभव हो सकेगा। जल्द ही दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन में ट्रेन की 329 बोगियों को आइसोलेशन कोच में बदला दिया जाएगा ।