कोरोना वायरस अब एक बीमारी ही नहीं बल्कि एक बड़ी समस्या बन चुकी है । सरकार हो स्वास्थ्य संगठन हो या फिर कोई जानकार , सभी के सभी फेस मास्क को पहनने की और हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह देते है । इन दोनों ही ज़रूरी चीज़ो के दाम आसमान छू रहे थे, लोगो को महंगी मास्क और सेनेटाइजर न खरीदना पड़े इसलिए सरकार ने इसे कम दाम पर उपलब्ध करने की योजना बनाई ।
जिसमे महिला संगठनों ने खूब सहायता की ।
झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ( JSLPS ) से जुडी हुई सखी मंडल की दीदियों जैसी महिलाएं जो की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भी लोगों की मदद करने के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है और सरकार की हर संभव मदद कर रही है। वो रांची जिला प्रशासन के प्रयाश से उचित मूल्यों पर हैंड सेनेटाइजर और मास्क का निर्माण भी कर रही है ।
रांची जिला प्रशासन की ओर से 20 रूपये में सेनेटाइजर और 10 रूपये में मास्क उपलब्ध कराए जा रहे है ।
पलामू में 7000 में से 4000 मास्क जिला प्रशासन , सदर अस्पताल और रेलवे प्रशासन को उपलब्ध कराया गया । दीदियों ने हज़ारीबाग में 1000 , धनबाद में 500 , सिमडेगा में 1200 ,खूंटी में 2700 और चतरा में 2500 मास्क का निर्माण किया है । जिससे न जाने कितने लोगों की सहायता होगी ।
ग्रामीण विकाश मंत्रालय के राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कोरोना से बचने के लिए स्व सहायता समूहों की महिलाओ ने कसी कमर और 1 करोड़ 32 लाख फेस मास्क का निर्माण किया है ।
यही नहीं ज़रूरतमंद लोगो को भी भोजन करवाने के लिए सरकार काफी कुछ कर रही है ।
5 – 7 लाख लोगों को रोज़ भोजन कराया जा रहा है और ये सब राज्य के सभी पंचायतो के मुक्यमंत्री दीदी किचन और पुलिस थानों में चल रहे पांच हज़ार केन्द्रो के माध्यम से हो रहा है । थानों में एक बार भोजन कराया जा रहा है और दूसरी तरफ दीदी किचन में एक दिन में दो बार भोजन कराया जा रहा है ।