इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। कई टीमें अपना जरूरी क्वांरटाइन पूरा कर चुकी हैं। कोविड-19 टेस्ट के बाद अब टीमें मैदान पर नेट प्रैक्टिस के लिए जुट गई हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने भी मैदान पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इस बीच टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने अपना एक वीडियो शेयर किया है।
https://twitter.com/RishabhPant17/status/1299669592554352640?s=19
दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शनिवार को अपने टि्वटर हैंडल से अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पंत अपने होटल के कमरे में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ वह कुछ कलाबाजी भी दिखा रहे हैं, जो अक्सर वह मैदान पर भी दिखाते हैं। पंत इस वीडियो में बैक फ्लिप के साथ पुश अप्स कर रहे हैं। पंत के पुश अप्स का स्टाइल बिल्कुल अलग है। इस अनोखे पुशअप्स के साथ ऋषभ पंत भी विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के क्लब में शामिल हो गए हैं। इन दोनों ने भी अलग-अलग अंदाज के पुशअप्स करते हुए अपने वीडियो शेयर किए थे। पंत ने अपनी वीडियो का कैप्शन दिया- ऋषभ स्टंट। बता दें कि आईपीएल शुरू होने से तीन सप्ताह पहले चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है, क्येंकि उनके स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने कुछ निजी कारणों से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके अलावा सीएसके के दो खिलाड़ी और कुछ स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आईपीएल 2020 यूएई में तीन स्थानों- दुबई, शारजाह और आबू धाबी में खेला जाएगा। ranjana pandey