कल अयोध्या पुरी, उतरप्रदेश में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भगवान राम के मंदिर निर्माण में जाकर शिलान्यास करेंगे।।
इस मौके पर झारखंड से सरना समाज के पहान को अयोध्या भेजा गया। सरना स्थल से मिट्टी लेकर 20 पहान अयोध्या रवाना हुए।
आपको बता दे कि पूरे देश भर से राममंदिर के लिए पवित्र स्थलों की मिट्टी पहुचाई जा रही है जिसके अंतर्गत सरना स्थलों से भी मिट्टी दी जा रही है और इस बात को लेकर बहुत बवाल भी काटा गया है I कई सरना धर्मावलंबी या धर्मगुरु इस मामले के विरोध में भी थे कि सरना धर्म अलग धर्म है वह हिन्दू धर्म नही ही फिर क्यो आखिर मिट्टी भेजी ज रही है और यह सरना धर्म को हिन्दू धर्म मे मिलाने कि एक साजिश है I आपको बता दे कि सरना धर्म के अलग धर्म कोड की लड़ाई भी कई वर्षों से लगातार जारी है I