नूंह हिंसा के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस नेता मम्मन खान के फोन से सबूत जुटाने की कोशिश में पुलिस

Estimated read time 1 min read

31 जुलाई को हुई नूंह हिंसा के मामले में गिरफ्तार होने के बाद नूंह पुलिस ने कांग्रेस नेता मम्मन खान के फोन की जांच शुरू कर दी है। सांप्रदायिक झड़पों के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी में आरोपी के रूप में नामित फिरोजपुर झिरका विधायक को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया . एफआईआर में आरोपों में धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना शामिल है।पुलिस खान के मोबाइल फोन से किए गए सोशल मीडिया पोस्ट की जांच करने की कोशिश कर रही है और उसके सेल फोन से डेटा, सिम और सोशल मीडिया आईडी जब्त करने की भी कोशिश कर रही है। साथ ही पुलिस दंगों में शामिल मम्मन खान के करीबियों के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने शुक्रवार को उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के साथ नूंह में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मम्मन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.कांग्रेस विधायक पर लगे आरोपों के सवाल पर पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘नगीना के बड़कली चौक पर हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में उन पर लोगों को भड़काने और हिंसा भड़काने का आरोप है.’यह पूछे जाने पर कि क्या ऐसा कोई सबूत सामने आया है जो नूंह हिंसा के पीछे किसी बड़ी साजिश में विधायक के शामिल होने की ओर इशारा करता है, एसपी ने जवाब दिया, ‘अब तक की जांच के दौरान जो विवरण सामने आए हैं, उससे उनकी संलिप्तता है.’बिजारणिया ने यह भी दावा किया कि अब तक जो जानकारी सामने आई है, उससे पता चलता है कि हिंसा होने से कुछ देर पहले कांग्रेस नेता वहां मौजूद थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours