AK 47बुढ़मू थाना क्षेत्र में AK 47 से अंधा धुंध फायरिंग कर हत्या का मामला। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार। अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस फिलहाल कर रही छापेमारी। टीपीसी के कुख्यात उग्रवादी अर्जुन करमाली को पुलिस में किया गिरफ्तार। 21 जून को बुढ़मू के कंडेर चौक पर सरेशाम फायरिंग कर संतोष लोहरा की हुई थी हत्या।