कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर रांची जिला प्रशासन तत्पर है स्वाब टेस्टिंग के मामले में रांची जिला पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर है। होम टू होम सर्वे का कार्य भी जारी है।
संक्रमित पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र में 5-7 दिनों तक कराया जा रहा हेल्थ सर्वे
=========================
कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए रांची जिला प्रशासन द्वारा ससमय कदम उठाए जा रहे हैं जिला प्रशासन की डेडिकेटेड टीम द्वारा वक्त पर कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है।
कोविड-19 संक्रमित की सूचना पर की जा रही त्वरित कार्रवाई
उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे के निर्देशानुसार संक्रमित व्यक्तियों को अन्य कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की भांति जल्द से जल्द अस्पताल के कोविड वार्ड भेजा जा रहा है। साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई करते हुए संक्रमित मरीजों एवं उनके परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ एवं सर्विलेंस तकनीक के आधार पर इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट तैयार की जा रही है। चिन्हित हुए सभी क्लोज कॉन्टैक्ट्स की स्वाब सैंपलिंग हेतु इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट को सैंपलिंग के लिए निर्धारित एक अन्य डेडीकेटेड टीम द्वारा अग्रसारित किया जा रहा है। सभी क्लोज कॉन्टेक्ट्स की सैंपलिंग तत्काल कराई जा रही है।
स्वाब टेस्टिंग के मामले में रांची पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर
संक्रमित व्यक्तियों के क्लोज कांटेक्ट के स्वाब सैंपल लिए जा रहे हैं एवं इस कार्य में आईसीएमआर के सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन कराया जा रहा है। आपको बताएं कि सैंपलिंग के मामले में रांची जिला पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर है। सिर्फ जून महीने में ही 1986 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 43 पॉजिटिव सामने आए साथ ही 27 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार रांची जिले में माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा रहे हैं। संक्रमित व्यक्ति के द्वारा पिछले 14 दिनों में स्थल का प्रयोग किया गया है तो निर्देशानुसार कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए इंसिडेंट कमांडर को जिम्मेदारी दी जा रही है। साथ ही अन्य पदाधिकारियों को भी अलग-अलग कार्य के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
होम टू होम सर्वे का भी कार्य जारी
रांची जिला में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के आवासीय एवं व्यावसायिक स्थलों के आसपास के क्षेत्रों में पैसिव सर्विलांस के तहत होम टू होम सर्वे का कार्य भी सिविल सर्जन के नेतृत्व में कराया जा रहा है। सिविल सर्जन के द्वारा टीमों का गठन किया जाता है, जिसमें प्रत्येक टीम में सीएचओ एलटी तथा आंगनबाड़ी सहिया होते हैं। संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के स्थल क्षेत्रों में संक्रमण पाए जाने की तिथि से 5 से 7 दिनों में हेल्थ सर्वे का कार्य कराया जाता है ताकि उनका कोविड-19 कराया जा सके।
=========================
★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
★ DPM-9431103012
★ Dist. Epidemiologist-0651-221561
& 7903782859
=========================
#StayHomeStaySafe
#CoronaFreeIndia
#TeamPrdRanchi