जिस तरह दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे है , उसी तरह उसका खतरा भी लोगों के बिच बढ़ते ही जा रहा है। फ़िलहाल तो भारत दूसरी स्टेज पर है लेकिन, अगर लोग सोशल डिस्टन्सिंग का पालन नहीं करेंगे और अपने घरों से लगातार निकलते रहेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब भारत को भी कोरोना के तीसरी स्टेज का सामना करना पड़ेगा ।

प्रशासन ने कोरोना संदिग्ध लोगों को कवारेन्टाइन में रखा है और साथ ही बहुत लोगों को अपने घरों में ही कवारेन्टाइन होने के लिए कहा है , लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे और बाहर निकल कर अपनी जान के साथ साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल रहे । एनआईटी के छह विद्यार्थियों ने मिल एक एप का निर्माण किया है जिसके द्वारा होम कवारेन्टाइन किए गए लोगों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सकती है ।

इस एप का नाम उन्होंने “सुरक्षा COVID – 19 ” रखा है। प्रशासन को यह एप उपलब्ध करा दिया गया है और अब उसे पुलिस कण्ट्रोल रूम से भी जोड़ा जाएगा । इस एप को अनिरुद्ध दिप , कुमार नमन , सूरज कुमार , संजय देव , सूरज सुरेश , वैभव श्रीनाथ देव ने मिल कर बनाया है । इस एप की सहायता से होम क्वारंटाइन किय गए लोगों के घर से बाहर निकलते ही पुलिस प्रशासन को पता चल जाएगा । वैभव ने कहा की सभी होम क्वारंटाइन किए गए लोगों का वाटसएप नंबर प्रशासन के पास है । वाट्सएप नंबर एप से जुड़ते ही नंबर एक्टिवटे होजाएगा । होम कवारेन्टाइन किय गए लोगों की हर सुचना कंट्रोल रूम को मिलती रहेगी । अगर व्यक्ति अपने घर से बाहर निकलेगा तो कंट्रोल रूम को इसकी सुचना सबसे पहले मिल जाएगी की व्यक्ति कहा और किस इलाके में है। फिर पुलिस भी उन लोगो को पकड़ सकेगी । सूत्रों के अनुसार यह एप गूगल प्ले स्टोर पर भी लगभग छह महीनो में आजाएगा । होम कवारेन्टाइन किय गए लोगो को सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक हर दो घंटे में सेल्फी लेकर अपने वाट्सएप पर भेजना होगा ।