तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने 2 सितम्बर को चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन को लेकर विवादित बयान ने बवाल मचा दिया है . अब इसपर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं .उदयनिधि के इस बयान से सबसे ज्यादा बीजेपी भड़की हुई है . मामले में बात करते हुए एएनआई के साथ अपने एक इंटरव्यू को शेयर करते हुए सांसद ने लिखा ”अपने सनातन धर्म,संस्कृति को गाली देना I.N.D.I.A का असली एजेंडा है,यह ऐन केन सत्ता प्राप्त कर भारत को टुकड़े टुकड़े करना है.”झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने भी तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी “उदयनिधि स्टालिन के इस बयान (‘सनातन धर्म को खत्म करना चाहिए’) पर राहुल गांधी और INDIA गठबंधन के अन्य नेता चुप क्यों हैं? हम इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।” इसके अलावा मुद्दे पर सांसद ने कहा “वह राहुल गांधी के शिष्य हैं, वह माफी क्यों मांगेंगे। वे राजा हैं, वे माफी क्यों मांगेंगे। लेकिन 130 करोड़ भारतीयों ने इस तथ्य को समझ लिया है कि उदयनिधि स्टालिन भारतीय विपक्षी गुट के प्रवक्ता हैं।”
बता दें कि डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपने बयान में कहा कि ‘कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनका विरोध करना काफी नहीं होता, हमें उन्हें मिटाना ही होगा। मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना, ये ऐसी चीजें हैं जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते बल्कि हमें इन्हें मिटाना होगा। सनातन भी ऐसा ही है।’ उदयनिधि स्टालिन के इस बयान के बाद उनकी तीखी आलोचना शुरू हो गई।
+ There are no comments
Add yours