देश में बेकाबू हुआ कोरोना, बीते 1 दिन में कोरोना के 86,432 नए मरीज, 40 लाख के पार हुआ आंकड़ा

0

Coronaनई दिल्ली:     देश में कोरोना वायरस बेकाबू हो चुका है। दिनोंदिन इसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं। वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 86,432 नए मामले सामने आए हैं और 1,089 मौतें हुईं।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ो के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 40,23,179 है, जिसमें 8,46,395 सक्रिय मामले हैं, जबकि 31,07,223 मरीज स्वास्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, 69,561 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं।
वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के अनुसार, सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,77,38,491 टेस्ट किए गए, जिसमें से 10,59,346 टेस्ट शुक्रवार को किए गए। ताजा खबरों के लिए बने रहिए the news mirchi के साथ,