अनुमंडल पदाधिकारी ने हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों से की बातचीत
काम पर लौटने का किया गया अनुरोध
पूरी निष्ठा से करें काम, आपदा काल में सेवा देना सब का मौलिक कर्तव्य- एसडीओ
हड़ताली कर्मियों को विचार करने के लिए दिया गया समय
काम पर नहीं लौटने पर होगी विधि सम्मत कार्रवाई
सदर अस्पताल, रांची में अनुबंध पर कार्यरत हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से अनुमंडल पदाधिकारी, रांची सदर श्री लोकेश मिश्रा ने बातचीत की। सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित वार्ता में सिविल सर्जन वीबी प्रसाद एवं हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
वार्ता के दौरान हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों को विस्तार से सुना गया। अनुमंडल पदाधिकारी श्री लोकेश मिश्रा ने हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से काम पर लौटने का अनुरोध करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में अपनी सेवा देना सब का मौलिक कर्तव्य है, आप सभी पूरी निष्ठा के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता है, आप सभी काम पर लौटें ताकि आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवा में किसी तरह की दिक्कत ना हो।
हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत करते हुए एसडीओ श्री लोकेश मिश्रा ने कहा कि आपकी मांगे पॉलिसी डिसीजन पर निर्भर करती हैं और इससे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सकता है, आपकी मांगों को आगे पहुँचा दिया जाएगा। हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों से काम पर वापस लौटने का अनुरोध करने के बाद उन्हें विचार कर अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है। काम पर वापस नहीं लौटने पर महामारी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
आपको बताएं कि स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मी समायोजन, समान काम के बदले समान वेतन, कोरोना काल में इंसेंटिव दिए जाने और कार्य के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर मुआवजा राशि का प्रावधान किए जाने की मांग कर रहे हैं।
Covid Call Center -1950
Toll Free Helpline No. For Senior Citizen- 18008901021
? आपकी सुरक्षा आपके हाथ
? फेस मास्क का करें इस्तेमाल
? सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
? हाथों को साबुन से धोना रखें याद
? खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
? ध्यान रखें, लापरवाही न करें
#RanchiFightsCorona
#CoronaFreeIndia
#TeamPrdRanchi