रांची के सांसद श्री संजय सेठ पत्रकार स्व० सतीश वर्मा की पुत्री की पढ़ाई के खर्च को वहन करने का वादा किया था और आज अपने आवास पर पत्रकार स्व० सतीश वर्मा की पुत्री प्रगति आनंद को उसकी शिक्षा क़िस्त के रूप में एक लाख चौदह हजार ( 1, 14000 ) रुपये का चेक प्रदान किया । आपको बता दे कि प्रगति मुम्बई आई आई टी से शिक्षा प्राप्त कर रही हैं । मौके पर प्रगति की माता जी और शुभचिंतक गण भी उपस्थित रहे ।
मौके पर उपस्थित ए एन आई के ब्यूरो प्रमुख जी एस ओझा ने कहा कि सांसद महोदय समाज एवम विशेषकर पत्रकारों के सुख दुख में हमेशा हर कदम साथ खड़े रहते हैं । यह पत्रकारों के लिए बहुत बड़ा सम्बल है । उन्होंने प्रगति के आगे बढ़ने और ऊंचा मुकाम हासिल करने की कामना की । ज्ञात हो कि पत्रकार सतीश वर्मा की मृत्य के पश्चात सांसद श्री संजय सेठ दिल्ली से लौटने पर सीधे एयरपोर्ट से स्व वर्मा के आवास पर गए परिजनों से मिले और सतीश जी के एक बच्चे की शिक्षा का पूरा व्यय वहन करने की बात कही ।