70ः से अधिक प्रथम श्रेणी में- 34ः बच्चों को 75ः से अधिक।

विभागीय माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन ने बच्चों को दी बधाई और कहा- आवासीय

विद्यालयों में प्रथम और पूरे राज्यस्तर पर नवम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को विभाग द्वारा एक लैपटाॅप दिया जाएगा।

झारखण्ड अधिविद् परिषद् द्वारा दिनांक-08.07.2020 को जारी माध्यमिक परीक्षाफल, 2020 में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्षन किया है।

विभाग द्वारा संचालित कुल 59 आवासीय उच्च विद्यालयों में से झारखण्ड बोर्ड अन्तर्गत संचालित 54 आवासीय उच्च विद्यालयों के 1660 छात्र-छात्राएँ इस परीक्षा में शामिल हुए थें। इनमें से 90ः से अधिक छात्र-छात्राओं ने माध्यमिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उतीर्ण छात्र-छात्राओं में से 70ः प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं जबकि प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्र-छात्राओं में से 34ः छात्र-छात्राएँ 75ः से अधिक अंको के साथ उतीर्ण हुए हैं। 54 में से 21 विद्यालय ऐसे हैं जहाँ का परीक्षाफल शतप्रतिषत (100ः) रहा है।

पिछड़ी जाति आवासीय ़2 उच्च विद्यालय, जेलरोड, राँची की छात्रा भारती कुमारी 96ण्2ः अंक के साथ विभाग अन्तर्गत संचालित आवासीय विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त की है। जबकि राज्य स्तर नवम स्थान पर रही हैं।
विभागीय मंत्री, माननीय श्री चंपाई सोरेन ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारे बच्चों ने अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया है। राज्य स्तर पर नवम स्थान प्राप्त करने वाली भारती कुमारी को विभाग द्वारा एक लैपटाॅप दिया जाएगा ताकि उसे उच्च षिक्षा में और बेहतर करने की प्रेरणा मिले। उन्होंने षिक्षकों और विभाग के अधिकारियों को भी उनकी तत्परता और षिक्षण के प्रति समर्पण के लिए बधाई दी है।
जिन आवासीय विद्यालयों का परीक्षाफल शतप्रतिषत रहा है, उनकी सूची निम्नवत हैः-

शतप्रतिशत (100ः) परीक्षाफल वाले आवासीय विद्यालयों की विवरणीः-

क्र॰ जिला विद्यालय का नाम सम्मिलित छात्र/ छात्राओं की संख्या उतीर्ण छात्र/ छात्राओं की संख्या प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्र/ छात्राओं की संख्या 75ः से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/ छात्राओं की संख्या विद्यालय टाॅपर का नाम टाॅपर का प्राप्तांक प्रतिशत
1 राँची पिछड़ी जाति आवासीय उच्च $2 विद्यालय, जेल रोड, राँची 40 40 37 21 भारती कुमारी 96.2
2 गुमला आश्रम विद्यालय, सिसई, गुमला 40 40 40 35 सृष्टि कुजूर 94.20
3 राँची अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय, कमड़े 29 29 20 5 संदीप बैठा 93.00
4 पश्चिमी सिंहभूम अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च वि0, चाईबासा 32 32 31 10 पूजा मार्डी 92.80
5 दुमका पिछड़ी जाति आवासीय उच्च $2 विद्यालय, दुमका 39 39 39 32 ज्योति श्री 92.40
6 ज्योति श्री अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय, कौआकोह 30 30 26 16 अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय, कौआकोह 90.60
7 हजारीबाग पिछड़ी जाति आवासीय उच्च $2 विद्यालय, हजारीबाग 40 40 34 17 सुजाता कुमारी 89.20
8 बोकारो अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय, चास 32 32 21 7 अभिलाष रजवार 86.80
9 गिरिडीह अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय, खरगडीहा 22 22 20 3 शशिकान्त कुमार दास 84.80
10 हजारीबाग अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय, बरसोत 25 25 20 8 अभिषेक कुमार 84.60
11 गिरिडीह अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय, जमूआ 35 35 35 20 सचिन दास 83.40
12 देवघर अनुसूचिज जाति आवासीय उच्च $2 विद्यालय, मधुपूर 45 45 39 12 नितेश दास 81.40
13 गढ़वा अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च वि0, चिनियाॅं 35 35 30 10 मुकेश सिंह 81.20
14 गोड्डा अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उच्च वि0, धमनी 25 25 19 2 अनिल पहाड़िया 81.20
15 खूँटी

 

अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च वि0, कुन्दी 36 36 29 7 प्रीति ताम्र 80.00
16 राँची अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय, बुण्डु 26 26 21 4 आनंद स्वांसी 79.00
17 खूँटी अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उच्च वि0, उलिहातु 26 26 14 3 विनोद मुण्डा 79.20
18 गुमला अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च वि0, चापाटोली 34 34 29 4 सुनैना कुमारी 79.20
19 गोड्डा एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय, तसरिया, गोड्डा 23 23 17 3 ललिता हांसदा 79.00
20 धनबाद अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय, गोविन्दपुर 31 31 13 4 अभिषेक कुमार दास 79.00
21 खूँटी अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च वि0, अड़की 11 11 7 1 विषम मुण्डा 75.60