मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार में इस बार गर्मी का और बढ़ेगा कहर

0

पटना: एक तरफ लोग कोरोना के कहर से परेशान हैं वही दूसरी तरफ बढ़ती गर्मी से बिहार के लोग काफी परेशान है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सूबे के ज्यादातर हिस्सों में इस माह के अंत में गर्मी ने सितम ढहाना शुरू कर दिया है।
झुलसाने वाली तेज धूप, दोपहर में गर्म हवा चल रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा और फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बिहार में तापमान में अभी और बढ़ोतरी होगी। बुधवार को गया और डेहरी ऑनसोन में तापमान 45 डिग्री आंकी गई थी। वहीं कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया में अभी और तापमान बढ़ने की उम्मीद है। आनंद शंकर ने बताया कि बिहार के साउथ वेस्टर्न पार्ट में हिट वेब और बढ़ेगा।

28 मई को उम्मीद है बिहार में मौसम बदलेगा। इसी बात को लेकर मौसम विभाग ने अपील की है कि लोग घरों में रहें। जो मजदूर हैं उन्हें दोपहर में काम न लिया जाय।