जिशान कमर,उपायुक्त ने श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा की और निबंधित श्रमिको के बीच शर्ट-पैंट एवं साड़ी वितरित करने का दिया निर्देश उन्होंने कहा योजना के लाभ से श्रमिक नहीं हो वंचित
झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अंतर्गत निबंधित श्रमिको को शर्ट-पैंट एवं साड़ी वितरण योजना की समीक्षा उपायुक्त जिशान कमर ने की एवं श्रम अधीक्षक को जिले में निबंधित श्रमिको के बीच शर्ट-पैट एवं साड़ी वितरित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त श्री कमर ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रखंडवार पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित कर निबंधित श्रमिको को श्रम विभाग से दिए जाने वाले शर्ट-पैट एवं साड़ी का वितरण करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त श्री कमर ने श्रम अधीक्षक को तिथि निर्धारित कर सभी पंचायत भवन में निबंधित श्रमिको को योजना का लाभ देने की बात कही एवं आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर निर्धारित सभी नियमों को पालन हो इसे सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। बैठक में प्रवासी श्रमिको को भी योजना का लाभ मिले इसको लेकर श्रमिको को निबंधित करने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में विभाग के माध्यम से संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा के बाद उपायुक्त श्री कमर ने श्रम अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,श्रम अधीक्षक बबन सिंह मौजूद थे।