Crime With Girlलोहरदगा :-
भंडारा थाना क्षेत्र के भंडारा गांव के निवासी सुरेश कुमार संशोधित नाम पिता लखन कुमार संशोधित नाम थाना भंडारा जिला लोहरदगा द्वारा उसकी बहन के अपहरण का शिकायत भंडारा थाना मैं दर्ज कराया गया। इस संबंध में बताया गया कि उसकी बहन सुनीता संशोधित नाम दिनांक 12/8/2020 से गायब थी। मामले को संज्ञान में लेकर भंडारा थाना प्रभारी संत कुमार राय तथा पुलिस कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर इसमें संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।तथा न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। तथा लड़की को उसके घर वालों को सही सलामत सौंप दिया गया। इस कांड में सलिप्त अपराधी के नाम 1 हामिद अंसारी पिता जाकिर अंसारी अकाशी 2 सरवर अंसारी पिता इजराफिल अंसारी गराडीह 3 वसीम अंसारी पिता रईस अंसारी गराडीह 4 परवेज अंसारी पिता राजा उद्दीन अंसारी गराडिह 5 साजिद अंसारी पिता सज्जाद अंसारी साकिन गराड़ी है